भीषण गर्मी के कारण कई मतदान कर्मी बीमार
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा उससे पहले सोमवार आसनसोल के विभिन्न डीसीआरसी केंद्रों से मतदान कर्मियों को ईवीएम देकर उनके बुथों के लिए रवाना किया गया। लेकिन इस भीषण गर्मी के चलते कई मतदान कर्मी बीमार पड़ गए। इस संदर्भ में एक डीसीआरसी केंद्र पर मौजूद डॉ. कल्पना मुखर्जी ने कहा कि गर्मी के कारण एक मतदान कर्मी बेहोश हो गया था। जब उस पर पानी छिड़का गया तो उसे हल्का सा होश आया लेकिन फिर भी उसकी हालत ऐसी नहीं थी कि वह काम कर सके। इसलिए उसको अस्पताल भेजा गया। वहीं जो लोग डायरिया की शिकायत और एक व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे।
दूसरी तरफ एक व्यक्ति गिर जाने से घायल हो गए उनको एक्सरे कराने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी के कारण कई मतदान कर्मियों को शारीरिक अस्वस्थता हो रही है। भीषण गर्मी के कारण डीसीआरसी के दो केंद्रों पर तीन मतदानकर्मी बीमार पड़ गए और उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह हीरापुर थाना के इस्माइल 60 फुट रोड निवासी पुलक रक्षित(52) डीसीआरसी केंद्र में पीठासीन अधिकारी का आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज आया था, जिसकी तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल टीम वाहन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बांकुड़ा जिला के बड़जोरा कुलडीहा
निवासी भोलानाथ कर्मकार(56) पीठासीन अधिकारी के रूप में आसनसोल धादका पॉलिटेक्निक के डीसीआरसी केंद्र पहुंचा। प्रचंड गर्मी के कारण उसके सर में चक्कर आने से वह गिरकर बेहोश हो गया। उसे भी आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं रविवार की पूर्व बर्दवान के रायना निवासी ऋषि बनर्जी(19) चुनाव कर्मी के रूप में धादका पॉलिटेक्निक पहुंचने के बाद सोमवार की सुबह से पेट दर्द और डिहाइड्रेशन के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।