Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल पहुंची दक्षिण थाना टीएमसी पर लगाया जनता को भ्रमित करने का आरोप

आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल सोमवार आसनसोल दक्षिण थाना पहुंची। उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह अखबारों के साथ एक लिपलेट बांटे जाने को लेकर अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस लीफलेट में यह दिखाया गया है कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा उनके मुकाबले मीलों आगे हैं। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि मतदान से 24 घंटे पहले एग्जिट पोल नहीं होता। एग्जिट पोल होता है मतदान के बाद लेकिन यहां मतदान से 24 घंटे पहले ही जनता की राय दिखाई जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह टीएमसी की कारस्तानी है। टीएमसी द्वारा यह करवाया गया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी को समझ में आ गया है कि उनके प्रत्याशी आसनसोल की बेटी से हारने वाले हैं। यही वजह है कि अब वह इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है साथ ही आसनसोल दक्षिण थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज की गई। उन्होंने आसनसोल की जनता से इन लीफलेट से भ्रमित न होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है फर्जी है। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह झूठा आरोप है। तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए कहा जा रहा है। तृणमूल इस प्रकार की काम नहीं करती है। वह विकास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *