अभिनव साव ने रचा नया इतिहास 14 साल की उम्र में भारतीय सीनियर निशानेबाजी टीम में बनाई जगह
आसनसोल । आसनसोल के अभिनव साव ने एक नया इतिहास रच दिया। महज 14 साल की उम्र में अभिनव का चयन भारतीय सीनियर निशानेबाजी टीम के लिए हो गया है। चयन प्रक्रिया में वह पांचवें नंबर पर आया है। इस चयन प्रक्रिया में 2020 के टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एयर फोर्स के दीपक कुमार चौथे वहीं टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले एक और निशानेबाज राजस्थान के दिव्यांश सिंह परमार आठवें नंबर पर रहे। फरवरी में भोपाल में आयोजित पहले और दूसरे चयन प्रक्रिया में वह पुरुष विभाग में दूसरे और वहीं युवाओं के विभाग में तीसरे नंबर पर रहा था। वहीं दिल्ली में चल रहे तीसरे और चौथे चयन प्रक्रिया में वह यूथ विभाग में दूसरे और पुरुष विभाग में पांचवे नंबर पर रहे अब अभिनव की नजर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं की तरफ है। जहां वह हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करना चाहता है। अभिनव की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। खासकर उनके दादाजी रामचंद्र प्रसाद साव की खुशी का ठिकाना नहीं है। अभिनव जिस स्कूल में पढ़ते हैं उस स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर ने भी अपने छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष वी के ढल ने अभिनव की इस उपलब्धि पर उनको बधाई देते हुए कहा कि यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है बल्कि यह पूरे आसनसोल और पश्चिम बंगाल के लिए गर्व का क्षण है की महज 14 साल की उम्र में अभिनव ने सीनियर पुरुष टीम में जगह बना ली है। उन्होंने अभिनव के उज्जवल भविष्य की कामना की।