आसनसोल । कोरोना काल के कारण बीते 2 सालों से पर्यटन व्यवसाय पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा था। अब जबकि कोरोना का प्रभाव इतना ज्यादा नहीं है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 6 रात और 7 दिनों के केदार बद्री यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा 20 मई से कोलकाता हवाई अड्डे से शुरू होगी। उक्त बातें आसनसोल रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा में पत्रकारों को संबोधित करते आईआरसीटीसी के निखिल प्रसाद ने कही। मौके पर निखिल सोनार, चंद्र प्रभा, सुमंत पसारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि धनबाद के पर्यटकों को भी कोलकाता से उड़ान भरने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस यात्रा के दौरान केदारनाथ, बदरीनाथ, हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शन कराए जाएंगे। 7 दिनों के टूर के लिए प्रति व्यक्ति 40070 रुपए देने होंगे। इसमें दोनों तरफ का विमान किराया इकोनामि क्लास आवास नाश्ता रात का खाना और स्थानांतरण शामिल है। इसमें दर्शनीय स्थलों के दर्शन भी सम्मिलित हैं। वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा दी जाएगी । इस यात्रा की बुकिंग करने के लिए 24 घंटे के हेल्पलाइन नंबर 9002040020 9002040126 9771440016 नंबर पर फोन या व्हाट्सएप कर सकते हैं। या फिर irctctourism.com वेबसाइट पर भी बुकिंग करा सकते हैं। दूसरी तरफ नेपाल जाने के लिए भी एक पैकेज टूर का ऐलान किया गया है। एसी थ्री टियर में 22 मई से हावड़ा से यह यात्रा शुरू होगी 7 रात और 8 दिनों के इस पैकेज के लिए हर एक यात्री को 28245 रुपया देने होंगे। इस यात्रा में जाने के लिए हर यात्री के पास वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट होना जरूरी है। एसी थ्री टियर चार्टर्ड कोच में हावड़ा रक्सौल हावड़ा के इस सफर में चितवन, पोखरा और काठमांडू का सफर कराया जाएगा।