आसनसोल के दिलदारनगर में स्थानीय निवासियों पर हुआ हमला, कई घायल
आसनसोल । आसनसोल के दिलदार नगर इलाके में बुधवार रात को हंगामा खड़ा हो गया। वहां के स्थानीय निवासियों ने पिंटू और सनी नामक दो व्यक्तियों और उनके साथियों पर इलाके के निवासियों की जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में एक व्यक्ति ने कहा कि उनके दो भाई शुभाशीष बक्सी और समीर बक्सी की इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई कि उन दोनों को गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक कारण बताया। हालांकि क्या है वह कारण यह नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि सनी और पिंटू तथा उनके साथियों ने उनके दोनों भाइयों की उनके मोहल्ले में ही पिटाई की और आरोप लगाया कि वह लोग अचानक आए और उनके भाइयों की पिटाई शुरू कर दी। वहीं पुतुल गोराई नामक एक स्थानीय महिला ने कहा कि शराब के नशे में धुत होकर लगभग 200 लोगों ने स्थानीय निवासियों पर हमला किया और पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं यहां तक के बच्चों पर भी हमले किए। उन्होंने बताया कि हमलावरों को नहीं पहचानती लेकिन उस घटना से वह लोग काफी दहशत में है। पुतुल ने बताया की उन लोगों ने कहीं का गुस्सा कहीं पर उतारा। कहीं किसी और के साथ उनका विवाद हुआ था जिसकी का गाज उन पर गिरी। वहीं सूचना पाकर इलाके में पुलिस पहुंची। लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द पाकर लिया जाएगा।