हिंद मजदूर सभा की ओर से बाबा साहेब की 131वीं जयंती का किया गया पालन
जामुड़िया । चांदा मोड़ स्थित श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर एचएमएस के अध्यक्ष एसके पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसके पांडेय एवं एचएमएस राज्य कमिटी सचिव विष्णुदेव नोनिया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए एसके पांडेय ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार की गई संविधान के कारण ही प्रत्येक नागरिकों को जीने का अधिकार मिला है। अंबेडकर की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती। अंबेडकर की स्मारक बनाने से अच्छा होगा कि उनके द्वारा बनाए संविधान को बचाए रखने एवं उनके आदर्शों को मान कर चला जाए। विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखते वक्त किसी भी जाति धर्म को लेकर भेदभाव नहीं किया है। ऐसे में हमें भी भेदभाव को अपने से दूर करने की आवश्यकता है। अंबेडकर शिक्षित बनो, संघर्ष करो और आगे बढ़ो के नारे को हमें याद रखना होगा।