तृणमूल कांग्रेस की धमकी और डर से साधारण जनता नहीं दे सकी अपना मतदान – डॉ. अजय पोद्दार
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के बारे में कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के उपरांत 2 मई के बाद पूरे प्रदेश में हिंसा का वातावरण तैयार किया गया था। उस स्थिति में प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव करवाना असंभव है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से पांडवेश्वर, जामुड़िया, सालानपुर और बाराबनी में व्यापक हिंसा हुई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर अत्याचार हुए थे। ऐसे में उनके लिए घर से बाहर निकल कर मतदान केंद्र तक आना असंभव जैसा था।
केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो गांव तक नहीं जा सकते। लेकिन गांव तक राज्य पुलिस की सहायता से टीएमसी ने लोगों को डराया धमकाया। उनको मतदान केंद्र तक आने से रोका, दूसरी तरफ उन्होंने पांडवेश्वर विधानसभा केंद्र से सबसे ज्यादा बढ़त मिलने पर कहा कि पांडवेश्वर में 2 मई के बाद जिस तरह का माहौल बनाया गया था। यह स्वाभाविक था कि लोग आतंकित रहेंगे और इस तरह के नतीजे आना लाजमी था।