तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 3 लाख 3 हजार 209 वोट से विजयी
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव का मतगणना शनिवार को सम्पन्न हुई। उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा भारी बहुमत से विजयी हुए। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल को तीन लाख से ज्यादा मतों से पराजित किया। शत्रुघ्न सिन्हा को 656358 वोट मिले। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को 353149 वोट मिले। माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी को 90412, कांग्रेस के प्रसनजीत पुईतुंडी को 15035, बीएनएआरपी के जगदीश मंडल को 10164, निर्दल अमिताभ नस्कर को 11 943, निर्दल प्रभुनाथ शाह को 4221, शनि कुमार शाह को 5120 वोट मिले। वहीं नोटा में 12827 वोट पड़े।