shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हनुमान जयंती पर भजन संध्या का आयोजन

1 min read

आसनसोल । हर साल की तरह इस साल भी श्रीश्री 1008 संकट मोचन सिद्ध पीठ महावीर स्थान मंदिर की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाई गई। शाम से विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। वहीं उसके बाद महाआरती की गई। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान के दौरान श्री हनुमान का अलौकिक श्रृंगार, सवामणी, छप्पन भोग लगाया। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया। सनद रहे कि बीते शुक्रवार की शाम को गाजे बाजे के साथ हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई जो आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर से निकल कर राहा लेन, एनएस रोड, हाटन रोड होते हुए महावीर स्थान मंदिर पर आकर समाप्त हुई।

हनुमान ध्वजा शोभायात्रा में 251 महिला और पुरुष हाथ में ध्वजा लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, संजय जालान सहित मंदिर कमेटी सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *