भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने डीआरएम को पत्र देकर ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ उठाई आवाज

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को एक पत्र लिखकर एक बेहद गंभीर मुद्दे की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 13 अप्रैल को ईस्टर्न रेलवे के सीनियर डिविजनल पर्सनल ऑफिसर द्वारा दस्तखत किए एक नोटिस के जरिए अंडाल और आसनसोल में स्थित ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अगले शैक्षणिक वर्ष से भर्ती प्रक्रिया बंद करने की बात कही गई है। इस नोटिस में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को कहा गया है कि वह अपने बच्चों को अपनी पसंद के अनुसार किसी अन्य स्कूल में भर्ती करवा ले पूर्व रेलवे के इस फैसले के खिलाफ चैताली तिवारी ने आसनसोल के डीआरएम को पत्र लिखा उन्होंने कहा कि ऐसा करके आसनसोल और अंडाल इलाके के बच्चों के भविष्य को अंधकार में ढ़केला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई दशकों से ईस्टर्न रेलवे के स्कूल इस इलाके के गर्व रहे हैं और इन स्कूलों में हजारों की तादाद में बच्चे पढ़ते हैं। अब अचानक उनको अगले शैक्षणिक वर्ष में किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेने के लिए कहना उनके साथ गंभीर अन्याय करना है। क्योंकि अन्य स्कूलों में उनकी भर्ती नहीं हो पाएगी। उन स्कूलों में पहले से ही बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई करते हैं। उन्होंने डीआरएम से इस विषय को गंभीरता से देखने और इस फैसले को रद्द करने की अपील की।