आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड इलाके में स्थित एक ट्रांसफार्मर के नीचे कियोस्क (डिसटीब्यूशन बॉक्स) में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।स्थानीय लोगों ने पहले उस डिसटीब्यूशन बॉक्स है आग और धुआं निकलते देखा उन्होंने फौरन थाने और दमकल विभाग को खबर दी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंच गई। जल्दी आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में ट्रांसफार्मर के कुछ तारों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बिजली विभाग द्वारा सावधानी बरतते हुए बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। घटना से उस इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गनीमत है कि स्थानीय लोगों की नजर इस घटना पर पड़ी। वरना अगर आग बढ़ जाती तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इनका कहना है कि बिजली की तार खुले रहते हैं और इतनी गर्मी में इनमें आग पकड़ने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने इन तारों को ढकने की मांग की।