आसनसोल । आसनसोल लोकसभा तथा बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी को मिली भारी विजय के बाद भाजपा के खेमे में इस करारी शिकस्त को लेकर मंथन शुरू हो गया है। चुनाव के नतीजे आने के बाद वैसे भी बंगाल भाजपा में काफी उठापटक शुरू हो गई है। मुर्शिदाबाद से लेकर सिलीगुड़ी तक इन चुनावों के नतीजों की गूंज सुनाई दे रही है। कई भाजपा नेता के बागी तेवर देखे जा रहे हैं। वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से इस हार को लेकर के कई कारण दर्शाया जा रहे हैं। इन्हीं सबके बीच मंगलवार को भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यह उपचुनाव में टीएमसी को मिली भारी विजय के लिए ममता बनर्जी द्वारा श्रुति के योजनाओं का एक अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि कन्या श्री, सबूज साथी, लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं के कारण बंगाल की जनता ने टीएमसी का समर्थन किया। वहीं उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में जिस तरह की हिंसा हुई थी। उससे मतदाता भी मतदान से थोड़ा दूर ही रहे। कभी टीएमसी के कद्दावर नेता रहे जितेंद्र तिवारी जो किया भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके इस ट्वीट ने शिल्पांचल की राजनीति में हलचल मचा दी है और राजनीतिक विशेषज्ञ इसे लेकर कयास भी लगा रहे ह