पानी की समस्या को दूर करने और गारुई नदी की साफ-सफाई की मांग को लेकर उपमेयर को दिया ज्ञापन
आसनसोल । बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज आसनसोल नगर निगम पहुंचे। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर वह मेयर से मिलना चाहते थे। लेकिन मेयर की अनुपस्थिति में वह उपमेयर वशिमूल हक से मिले और आसनसोल नगर निगम के रेलपार, बर्नपुर, श्रीपुर, कुल्टी में पानी की समस्या उनके सामने रखा। वहीं गारुई नदी की साफ-सफाई के बारे में कही। उन्होंने कहा कि आसनसोल में थोड़ी सी बारिश होने पर रेल पार इलाका बाढ़ की चपेट में आ जाता है। दानिश ने कहा कि आज पानी की समस्या को लेकर बिधान उपाध्याय से मिलने आए थे। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उपमेयर वशिमूल हक के सामने उन्होंने अपनी बातों को रखी। वसीम उल हक ने पानी को लेकर निगम की योजनाओं को उनके सामने रखा और कहा कि जल्दी पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम यह दावा करता है कि पानी की समस्या को पूरी तरह से मिटा दिया गया है। लेकिन अभी भी आसनसोल के कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने नगर निगम से इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगाई। इस मौके पर संगठन के जिला महासचिव शेख नजीम, ज्वाइंट सेक्रेट्री तारीख अशरफ खान, वर्किंग प्रेसिडेंट नदीम अख्तर, असिस्टेंट ट्रेजरार शाहनवाज आलम, जामुड़िया के मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद अशरफ खान उपस्थित थे।