ईद को लेकर जोर जबर्दस्ती चंदा मांगने का आरोप नहीं देने पर सब्जी गद्दीदारों की गाड़ी नहीं लगाने देने की धमकी
आसनसोल । आसनसोल होलसेल वेजिटेबल वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से मेयर बिधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के द्वारा होलसेल वेजिटेबल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी एक समस्या की तरफ मेयर का फिर से ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। उनका कहना है कि उनकी संस्था रजिस्टर्ड संस्था है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग जो कि उनके संस्था के सदस्य नहीं हैं। उनको ईद के चंदा को लेकर धमका रहे हैं। उन पर दादागिरी कर रहे हैं। इस संदर्भ में संगठन के
सचिव राजीव सिंह ने कहा की उनके संगठन से बाहर के कुछ लोग वहां आ रहे हैं और उनको बाजार इलाके में गाड़ी न लगाने की धमकी दे रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि जो गद्दीदार ईद का चंदा 2 से 5 हजार रुपया नहीं देगा। उनको वहां गाड़ी लगाने नहीं देंगे। इसी के खिलाफ आज इन लोगों ने मेयर से गुहार लगाई। राजीव सिंह का कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में जिला शासक से लेकर मंत्री तक सभी को अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। जिससे यह लोग बेहद चिंतित हैं। मेयर ने इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष तरुण भगत, मो. शमशेर, भुनेश्वर भगत, मनीष भगत सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।