इस्माइल में एक अज्ञात व्यक्ति के शव पाए जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड के इस्माइल स्थित कोरा पाड़ा इलाके में एक परित्यक्त घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति का कोई आता पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया संभवत वह नजदीक के रासडांगा इलाके का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही 84 नंबर वार्ड के पार्षद डॉ. देवाशीष सरकार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उनको जानकारी मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति यहां पड़ा हुआ है। जब वह यहां आए तो उनको लगा कि उसकी मौत हो गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिस को खबर दे दी गई है। घटना के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को खबर दे दी गई है। वहीं एक स्थानीय निवासी संतु पाल ने बताया शाम को पांच बजे काम से लौटे तो पता चला कि एक व्यक्ति की शव पाई गई है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह व्यक्ति यहां पड़ा हुआ है और के मुख से झाग निकल रहा है। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति को पहचान नहीं पा रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।