आसनसोल । आसनसोल के स्टेशन रोड स्थित नजरुल मंच में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से ध्वनि व प्रकाश के माध्यम से पहली बार आसनसोल में नानी बाई रो मायरो नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्व विख्यात भजन गायक नंद किशोर शर्मा(नंदू भैया) भी नृत्य मंडली के साथ मंच पर नृत्य किए। इस मौके पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के आनंद पारीख ने कहा की श्री श्याम मंदिर के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर बीते 2 दिनों से धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को नजरुल मंच में नानी बाई रो मायरो नृत्य नाटिका का आयोजित किया गया। जहां न्यू मुंबई से आए राजेश मांडवलकर ग्रुप द्वारा ध्वनि व प्रकाश के माध्यम से नृत्य प्रस्तुति पेश की। एक नृत्य नाटिका के माध्यम से यह दिखाया जा रहा है कि किस तरह से नरसी के बुलावे पर भगवान श्री कृष्ण ने आकर नानी बाई रो मायरो भरा था। सच्ची भावना से भक्ति व्यथा को सुनने से भगवान जहां कही भी रहे वह आते है एवं भक्तों की व्यथा को दूर करते है। इसे यह प्रमाणित होता है कि भगवान हमेशा अपने भक्तों की सुनते हैं और वह हमेशा अपने भक्तों के साथ रहते हैं। ऐसे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्याम भक्तों का समागम हुआ था। उन्होंने कहा के भगवान की दया दृष्टि के कारण ही इस धरती पर हम सब कुछ कर पाते है जो वह कर रहा है। नानी बाई रो मायरो के नृत्य नाटिका को देखकर सभी श्याम भक्त काफी आनंदित हुए।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
शारदा शर्मा, अर्चना मावनडिया, श्रद्धा केडिया, सीमा अग्रवाल, सुमन शर्मा, अनिता माखरिया, सपना मुकिम, मीरा अग्रवाल सहित सैकड़ो महिला व पुरुष श्याम भक्त उपस्थित थे।