कुल्टी में दिखी भाईचारे की अनोखी मिसाल, किया गया रावण का पुतला दहन
कुल्टी । हर साल की तरह इस साल भी महावीर अखाड़ा समारोह के बाद कुल्टी के इस्को मैदान में रविवार रात को रावण का पुतला दहन किया गया। इसे लेकर पुलिस की कड़ी व्यवस्था थी। रावण पुतला दहन के पहले कुल्टी के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़े खेले गए। कार्यक्रम का आयोजन कुल्टी की उत्तर कुआरी पाड़ा अखाड़ा समिति द्वारा किया गया था। जहां पुलिस व्यवस्था को चुस्त रखी गई थी। रावण के पुतला दहन देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। गौरतलब है कि हनुमान जयंती के 8 दिन बाद भक्त इस धार्मिक अनुष्ठान को करते हैं। आयोजकों के एक सदस्य ने बताया कि अखाड़े का आयोजन किया गया है। यहां पुलिस प्रशासन ने उनलोगों को बहुत मदद की और अपने स्वयं के स्वयंसेवक हैं ताकि किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए व्यवस्था की जा सके। उधर, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर रविवार रात कुल्टी थाना क्षेत्र के कुल्टी के इस्को मैदान में रावण दाह संस्कार संपन्न हुआ। इस दिन रावण के पुतला दहन के बाद समारोह संपन्न हुआ। एक तरफ देश के अलग-अलग राज्यों में रामनवमी या महाबीर के अखाड़े में कहीं पत्थर फेंकने या दंगे का रूप लेने की एक ही छवि देखी जा रही है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई, जहां महाबीर के अखाड़े में एक जुलूस पर पथराव को लेकर दंगा हो गया। आए दिन ऐसी कई घटनाएं हिंदू-मुसलमानों के बीच हो रही हैं। लेकिन इन दृश्यों को दरकिनार करके मुस्लिम समुदाय में सद्भाव का संदेश देखा गया। यह दृश्य आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के कुल्टी थाना अंतर्गत कुल्टी के केंदुआ बाजार क्षेत्र में हुआ जहां बीती रात हिंदू समुदाय द्वारा महाबीर अखाड़ा निकाली गई। मुस्लिम समुदाय ने महाबीर के अखाड़े के सदस्यों को फूल-मालाओं की वर्षा कर सद्भाव का संदेश दिया। वार्ड नम्बर 63 के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन और उनके समर्थको ने अखाड़े के सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित कर मिसाल पेश की।