भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने उठाई मेंबर इन काउंसिल गठन करने की मांग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने मंगलवार को अर्बन डेवलपमेंट एंड म्युनिसिपल अफेयर्स मंत्रालय के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को आसनसोल के मेयर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। लेकिन आज तक एमएमआईसी का गठन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 के सेक्शन 19 के सब सेक्शन 2 का उल्लंघन है। चैताली तिवारी ने कहा कि इस नियम के तहत मेयर को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के 30 दिनों के अंदर मेयर इन काउंसिल का गठन कर लेना होता है। कुछ अनिवार्य हालातों में राज्य सरकार इसे 30 दिन के लिए और बढ़ा सकती है। लेकिन वह मियाद भी मंगलवार को खत्म हो गई । लेकिन आसनसोल के मेयर ने आज भी मेंबर इन काउंसिल का गठन नहीं किया जो कि पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 के सेक्शन 19 का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने संबंधित मंत्रालय के मुख्य सचिव को इस मामले को देखने की अपील की और उनसे अनुरोध किया कि जल्द से जल्द आसनसोल के मेयर, डिप्टी मेयर और मेंबर इन काउंसिल का गठन करें जिससे आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 के तहत कार्य कर सकें।