पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में उत्कर्ष बांग्ला को लेकर हुई समीक्षा बैठक
आसनसोल । राज्य सरकार की योजना उत्कर्ष बांग्ला को लेकर मंगलवार पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की गई।। पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्कर्ष बांग्ला के तहत पश्चिम बर्दवान में पिछले कुछ समय से जो कार्य किए गए हैं। उसकी समीक्षा की गई। इस संदर्भ में आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि उत्कर्ष बांग्ला को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि दो उद्यमों में उत्कर्ष बांग्ला के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैठक में फैसला हुआ कि आसनसोल, दुर्गापुर, जामुड़िया और मंगलपुर में अलग-अलग दिनों में प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिससे युवाओं को विभिन्न कारखानों में काम करने के बारे में जानकारी हासिल हो सके। इतना ही नहीं विभिन्न कारखानों में जो कर्मचारी अभी काम कर रहे हैं। उनको भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि उनको पदोन्नति मिले और अंततोगत्वा कारखानों को और शिल्पांचल के उद्योग को बढ़ावा मिले। वहीं साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि जो समीक्षा बैठक हुई उसमें उत्कर्ष बांग्ला के तहत बीते कुछ समय में जिले में कितने युवाओं को रोजगार मिला है। इसे लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि श्याम सेल में 30 और मैथन स्टील प्लांट में 20 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 217 युवाओं को उत्कर्ष बांग्ला के तहत रोजगार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की बैठकें की जाएंगी। जिससे समय-समय पर उत्कर्ष बांग्ला के तहत कितने लोगों को रोजगार मिला है। इसके बारे में जानकारी मिलती रहे। उन्होंने बताया कि उत्कर्ष बांग्ला में पश्चिम बर्दवान से 3 चेंबर को शामिल किया गया है। आसनसोल चेम्बर, साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रानीगंज चेम्बर लेकिन रानीगंज से कोई नहीं आया।लेकिन नरेश अग्रवाल और जगदीश बागरी उपस्थित थे।