Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे के परमशिव ने आसनसोल मंडल का किया दौरा

आसनसोल । महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे के परमशिव ने शनिवार को आसनसोल मंडल का दौरा किया। अपने आगमन के दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के “श्वान दस्ता”(डाॅ स्क्वैड)/ आसनसोल तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल /आसनसोल के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण से पहले आसनसोल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टुकड़ी द्वारा महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे को शानदार सलामी दी गई। अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया और काफी संख्या में पौधे लगाए गए। निरीक्षण के बाद उन्होंने आसनसोल मंडल के निरीक्षकों और जीओके साथ एक बैठक की, जिसमें आरपीएफ के कामकाज को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी क्रम में उन्होंने निरीक्षकों को आवश्यक अनुदेश भी दिया। इसके अलावा मंडल कार्यालय भवन/आसनसोल स्थित “दामोदर नवीन सभाकक्ष” में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे द्वारा एक सुरक्षा सम्मेलन का भी संचालन किया गया, जिसमें आसनसोल मंडल के आरपीएफ जवानों ने भाग लिया। इस सम्मेलन के दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूर्व रेलवे ने यात्रियों के साथ होने वाले अपराधों, रेलवे के विरोध होने वाले अपराधों से समुचित रूप से निपटने हेतु, सुरक्षा परिपत्रों आदि के क्रियान्वयन हेतु अपने कर्तव्यों के सुचारू रूप से निर्वहन को लेकर आवश्यक अनुदेश/ मार्गदर्शन दिया। इस क्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवादों को भी समाधान हेतु दर्ज किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम के बाद महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूर्व रेलवे ने आसनसोल स्थित आरपीएफ रिजर्व कंपनी में आयोजित एक “बड़ाखाना” (महाभोज) में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने आसनसोल मंडल के अन्य शाखा अधिकारियों सहित आसनसोल मंडल के आरपीएफ जवानों के साथ अपना समय साझा किया। अपने निरीक्षण दौरे के दौरान सुचारू प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूर्व रेलवे ने चंद्र मोहन मिश्र वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल आसनसोल के प्रति अपना संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *