व्यवसायी सह मारवाड़ी युवा मंच सदस्य आनंद पारीख को मातृशोक
आसनसोल । आसनसोल बाजार नई हटिया निवासी व्यवसायी सह आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच सदस्य आनंद पारीख की माता हीरा देवी पारीख शनिवार को गोलोकवास हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर उनके परिवार, व्यवसायी, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच सहित उनके चाहने वालों में शोक का माहौल छा गया। सभी ने ईश्वर से इस दुख की घडी में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे तथा दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया। उनकी अंतिम यात्रा कल रविवार की सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान नई हटिया, एन एस रोड से मुक्ति धाम ( मारवाड़ी शमशान कल्ला) के लिए प्रस्थान करेगी।