Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

न्यू अपर चेलिडांगा में हर्षोल्लास से मनाया गया माता का जगराता

आसनसोल । आसनसोल के न्यू अपर चेलिडांगा स्थित शिव मंदिर के पास माता दी सेवा मंच की ओर से माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में पूजा करके किया गया। इसके उपरांत हवन किया गया। संध्या आरती के बाद 450 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि निगम के भावी उपमेयर अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चटर्जी, बंटी तिवारी, शिबू मजूमदार के हाथों साड़ी वितरण किया गया। उसके बाद भजन कीर्तन का शुभारंभ हुआ। मुख्य कलाकार गोलू राजा और आराधना सिंह ने अपने भजन गायन से श्रोताओं को देर रात तक झुमाया। इस मौके पर पप्पू सिंह, राजेश सिंह, हरेराम सिंह, माता दी सेवा मंच के अध्यक्ष आरपी शर्मा,उपाध्यक्ष मदन झा, सचिव विनोद प्रसाद, कुलदीप पाठक, कोषाध्यक्ष रवींद्र चौधरी, सुमित पाठक, सदस्य अमित पाठक, हरेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद, शेरू यादव सतीश दुबे सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *