एआईएमआईएम ने कुल्टी के डिशेरगढ़ दरगाह में बांटी साड़ी
कुल्टी । रविवार को पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की ओर से कुल्टी के डिशरगढ़ दरगाह में ईद के मद्देनजर जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय नेता असदुद्दीन ओवैसी के निर्देशानुसार पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण की गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए दानिश अजीज ने कहा कि
आने वाली ईद के मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम द्वारा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर डिसेरगढ़ दरगाह में साड़ियां बांटी गई जिससे इन महिलाओं की ईद की खुशियों में इजाफा हो।