सिटी ऑफ ब्रदरहुड के नाम से मशहूर आसनसोल का यह गौरव सदैव बना रहे – शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को रेलपार के बाबु तालाब इलाके में स्थित इस्तेमा मैदान में इफ्तार पार्टी में शिरकत की। इस से पहले वह अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे जहां मंत्री मलय घटक सहित तृणमूल के आला नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस्तेमा मैदान में इफ्तार पार्टी में शिरकत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दी और कहा कि सिटी ऑफ ब्रदरहुड के नाम से मशहूर आसनसोल का यह गौरव सदैव बना रहे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, भावी उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक सहित तृणमूल के तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। यहां शत्रुघ्न सिन्हा और मलय घटक ने रोजेदारों के साथ बैठकर रोजा खोलने में उनका साथ दिया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल को सिटी ऑफ ब्रदरहुड कहा जाता है क्योंकि यहां सभी धर्मों के लोग हर धर्म का त्योहार मिलजुलकर मनाते हैं। चाहे वह दुर्गा पूजा, काली पूजा, ईद, बकरीद या फिर किसी अन्य धर्म का कोई त्यौहार यहां हर धर्म का त्योहार सब एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। रोजेदारों ने रोजे रखे हैं। मंत्री ने सभी को ईद मुबारक कहा। उन्होने कहा कि ममता बनर्जी का यही संदेश है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा न जाए। सबको एक साथ मिलकर रहना है और सभी एक दूसरे के त्योहारों में सम्मिलित हो। उन्होने बताया कि ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलकर तृणमूल भी सभी धर्मो को समान रुप से देखती है और कोई भेद भाव नहीं करती।
आपको बता दें तृणमूल के सुत्र बताते हैं कि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तीन मई तक आसनसोल में रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न समारोह में शामिल होंगे। तीन मई को पांडवेश्वर में कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वह चले जायेंगे।