पानी भरने को केंद्र कर दो परिवार में मारपीट, आधा दर्जन घायल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत तपसी बाबा इलाके के चासी पाड़ा इलाके में दो परिवारों के बीच पानी भरने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में तब्दील हो गया। सौमिक महतो और राजेश महतो के परिवारों के बीच पानी भरने को लेकर विवाद हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस संघर्ष में पुष्पा देवी, मंजू देवी, संजु कुमारी घायल सहित अन्य घलाय हो गए।