ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बंद होने नहीं देंगे, चलाया हस्ताक्षर अभियान
आसनसोल । हाल ही में ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल में स्थित स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके खिलाफ सोमवार को एसयूसीआई के शिक्षक संगठन ऑल बंगाल सेव एजुकेशन की तरफ से आसनसोल के डीआरएम दफ़्तर के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर संगठन के नेता शंख कर्मकार ने बताया कि किसी भी हालत में ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बंद होने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से केन्द्र सरकार शिक्षा के वाणिज्य करण पर तुली हुई है। वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस स्कूलों को बंद होने नहीं देंगे और उसके खिलाफ जितना दूर तक आंदोलन करना हो करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में तानाशाही रवैया चलने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर अर्पिता देवघरिया, प्रदीप पाठक, देवदास माझी, गुरचरण सिंह, शैलेंद्र झा आदि उपस्थित थे।