नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित द ग्रेंड होटल के सभागार में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आसनसोल के नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उपस्थित हुई। सनद रहे कि रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल पहुंचे थे। रविवार को उन्होंने एक ईफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था। सोमवार शाम को शत्रुघ्न सिन्हा ने जिला तृणमूल कांग्रेस की बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि टीएमसी के नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव के नतीजों के बाद भी पांच दिन आसनसोल में रहे और रविवार को फिर आए थे। उन्होंने रविवार को एक ईफ्तार पार्टी में हिस्सा भी लिया था। सोमवार को भी एक एक ईफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद 19, 20, 21 और 22 मई को फिर से आसनसोल में रहेंगे। इस तरह से आसनसोल में सांसद महीने में दो तीन बार रहेंगे। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सांसद आसनसोल की समस्याओं को लेकर संसद में आवाज उठाएगे और उनकी समस्याओं के निराकरण की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भाजपा के सांसद ने आसनसोल की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया था। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल की आवाज संसद में उठाएंगे और किन विषयों पर संसद में उनको मुखर होना है इसको लेकर चर्चा हुई है। जल्दी उन समस्याओं को लिखित आकार में सांसद को दिया जाएगा। मलय घटक ने बताया कि बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सभी विधायक, ब्लॉक स्तर के सभी अध्यक्ष गण उपस्थित है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव के नतीजे निकलने के बाद भी वो चार-पांच दिन यहां पर रहे थे और मई महीने के मध्य में वह फिर से आसनसोल आएंगे।
रविवार की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि इस बैठक के जरिए वह टीएमसी के जिला नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं।जिन्होंने लोकसभा उपचुनाव में उनको रिकॉर्ड मार्जिन से जीत दिलवाने में पसीना बहाया, जी तोड़ मेहनत की। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि अब आसनसोल उनका घर बन गया है। उन्होंने बताया कि जब फिर से वापस आएंगे तब स्थानीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करके आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।