पांडवेश्वर में हुई शिव मंदिर और शिव लिंग की प्रतिष्ठा समारोह
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर के डालूर बांध में शिव मंदिर और शिव लिंग प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। आपको बता दें कि अगले दस दिनों तक पूजा-पाठ के माध्यम से यह समरोह चलेगा। सोमवार सुबह एक हजार महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया और अजय नदी घाट से पानी लाकर मंदिर निर्माण की शुभ शुरुआत की। क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। बनारस से पुजारी मंदिर की स्थापना करने आए हैं। इस मंदिर के बारे में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पांडवेश्वर के लोग उनके बेहद करीब है। इस क्षेत्र में इस मंदिर के निर्माण से आम लोगों के लिए आध्यात्मिक पूजा स्थल का निर्माण हुआ है, जिससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।।