स्कूल जाने के क्रम रास्ता भटकी छात्रा को ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचाया घर
अंडाल । स्कूल जाने के दौरान रास्ता भटक चुकी दुर्गापुर एमएमसी कालोनी निवासी क्लास छह की छात्रा साक्षी यादव को अंडाल ट्रैफिक पुलिस ने सकुशल उसके घर पहुंचाया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखकर लोगों ने प्रशंसा की। अंडाल ट्रैफिक थाना प्रभारी सांथी नाथ सीट ने बताया कि अंडाल मोड़ पर ड्यूटी के दौरान कार्यरत सिविक कर्मियों की निगाह छात्रा पर पड़ी जो रो रही थी। सिविक कर्मी बिरजू गुप्ता, सुमित मंडल, देवाशीष सरकार, सोनाली नंदी उस छात्रा को अपने साथ लेकर ट्रैफिक थाना पहुंचे। छात्रा बुरी तरह से डरी-सहमी थी। इस कारण लाख पूछने पर भी वह कुछ बताने में असमर्थ थी। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने छात्रा के बैग में रखे किताब एवं डायरी के सहारे उसके स्कूल का नंबर निकाला एवं स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रा के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल ने छात्रा के अभिभावकों से संपर्क कर जानकारी दी। जिसके बाद अभिभावक आकर बच्ची को सकुशल घर ले गए। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल जाने के दौरान गलत रूट की बस पकड़ कर अंडाल की ओर चली आई एवं बस से उतर कर रोने लगी। कहा ट्रैफिक पुलिस केवल ट्रैफिक नियंत्रण नहीं बल्कि अपने सामाजिक दायित्व का भी पालन करता है।