मृत केदार भुइयां के परिजन को ईसीएल में नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन
अंडाल । ईसीएल बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष मृतक केदार भुईयां के पुत्र एवं कौशल्या देवी का पोता शिवा भुईयां की नौकरी एवं मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर भुइयां समाज द्वारा भुइया समाज उत्थान समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। मांगों की कॉपी महाप्रबंधक को सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित भूमिया समाज के पांडेश्वर प्रखंड के सचिव कृष्णा भुइयां एवं भुइयां समाज के नेता अजय कुमार पासवान ने कहा कि बंकोला कोलियरी में विगत 22 वर्षों से केदार भुइयां के नाम पर सुखदेव पासवान नामक व्यक्ति फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। इसकी शिकायत स्व. केदार भुइयां की मां कौशल्या देवी ने जब थाने में की तब जाकर पुलिस द्वारा इसकी जांच पड़ताल की गई और उसे गिरफ्तार किया गया सुखदेव पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी जांच चल रही है इसकी जानकारी मिलने के बाद भुइयां समाज के द्वारा उसके आश्रित को नौकरी और मुआवजा दिलाने को लेकर आंदोलन किया गया। हम लोगों ने इसके लिए अंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। महाप्रबंधक ने भी आश्वासन दिया है कि जब तक पुलिस इसकी जांच कर रही है और कोर्ट से कोई निर्देश नहीं आता है तब तक सुखदेव पासवान को निलंबित रखा जाएगा और ईसीएल प्रबंधन द्वारा भी जांच की जाएगी। इस विषय में महाप्रबंधक एसके साहू ने कहा कि अभी जांच चल रही है जांच चलने तक सुखदेव पासवान को निलंबित किया गया है। आने वाले समय में उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि ईसीएल कर्मी स्वर्गीय कृष्णा भुइयां के पुत्र केदार भुइयां के नाम से सुखदेव पासवान फर्जी कागजात बनाकर विगत 22 वर्षों से बंकोला कोलियरी में नौकरी कर रहा था इसके एवज में ईसीएल कर्मी स्वर्गीय कृष्णा भुईयां की पत्नी कौशल्या देवी को कुछ मासिक खर्चा देता था जिसके कारण कौशल्या देवी इस विषय में कोई शिकायत नहीं करती थी। लेकिन अचानक सुखदेव पासवान ने मासिक खर्चा देना बंद कर दिया। उसके बाद कौशल्या देवी ने इसकी शिकायत अंडाल थाना में कर दी।
उसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और पुलिस ने पाया कि सुखदेव पासवान केदार भुइयां के नाम पर फर्जी कागजात बनवा कर नौकरी कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला अभी दुर्गापुर कोर्ट में चल रहा है।