आसनसोल के सांस्कृतिक जगत के गणमान्य लोगों ने ईस्टर्न रेलवे स्कूलों को बंद करने के फैसले का किया विरोध
आसनसोल । रेलवे की ओर से आसनसोल और अंडाल में स्थित ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बंद करने के लिए नोटिश जारी किया गया है। इस फैसले की खबर सामने आते ही पूरे शिल्पांचल में हड़कंप मच गया है। अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने इस बीच डीआरएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा है। इन अभिभावकों और विद्यार्थियों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन भी मैदान में उतर गए हैं।
इसी क्रम में सांस्कृतिक जगत के आह्वान पर प्राचीन ईस्टर्न रेलवे स्कूल को बंद करने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को आसनसोल बीएनआर चौराहे पर विरोध सभा का आयोजन किया गया।सभा में विभिन्न वक्ताओं ने रेलवे स्कूलों को बंद करने और निजीकरण का विरोध किया और आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की बात कही । सभा में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कल्याण मौलिक, वकील अमिताभ मुखर्जी, सुदीप चक्रवर्ती, कवि बिकास गेन, रवि राय, सुदीप्त राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।