अंडाल के तामला गांव में छाया डायरिया का प्रकोप, दहशत
अंडाल । अंडाल ग्राम पंचायत के तामला गांव स्थित बाउरी पाड़ा में डायरिया का प्रकोप फैलने से इलाके में दहशत फैल गई है। बीते कुछ दिनों से इलाके के लोग डायरिया से जूझ रहे है। गुरुवार को इलाके में एक दर्जन से अधिक डायरिया के मामले सामने आए। डायरिया के प्रकोप में आने से गांव के करीब 14 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके है, जिनमें से कुछ खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र वहीं कुछ मरीजों का इलाज दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय निवासी बिधान बाउरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से वह दस्त से पीड़ित थे। पहले दस्त की वजह उन्हें समझ नहीं आई। परंतु स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उन्हें इलाज हेतु खांद्रा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से वह स्वस्थ होकर तो लौटे। परंतु इस दौरान गांव के कई और लोगों के बीच यह समस्या पाई गई। एक-एक कर कई लोग डायरिया की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने इलाके में डायरिया फैलने का कारण दूषित पानी एवं इलाके में गंदगी का अंबार होना बताया है। ग्रामीणों ने मांग किया कि प्रशासन इलाके में साफ-सफाई कराने की व्यवस्था करे, एवं मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस प्रदान करे। इस मामले पर अंडाल ब्लॉक के बीडियो सुदीप्त विश्वास ने कहा कि तामला गांव में डायरिया फैलने की खबर सुनकर ब्लॉक प्रशासन ने प्रभावित इलाके का दौरा किया है। इलाके के लोगों को प्रत्येक दिन दो टैंकर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा की ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को इलाके में चिकित्सा शिविर लगाने की बात कही गई है। लोगों को हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किया गया है।