राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास समिति में वाइस चेयरमैन बने वी शिवदासन दासु
र
आसनसोल । आसनसोल के वरिष्ठ टीएमसी नेता वी शिव दासन दासू को एक और नई जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में भारी खुशी देखने को मिली। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने वी शिवदासन को राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास समिति में वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास समिति में दासु के अलावा कोलकाता की माला साहा को भी वाइस चेयरपर्सन बनाया गया है। इस समिति के महत्व इसी बात से समझी जा सकती है कि इस समिति में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी शामिल हैं। दासू इससे पहले आरटीए बोर्ड के सदस्य थे। लेकिन राज्य में तीसरी बार ममता सरकार बनने के बाद उनको अभी तक कोई प्रशासनिक पद नहीं दिया गया था। पशु संसाधन विकास समिति में वाइस चेयरमैन बनने से यह कमी भी पूरी हो गई। वी शिवदासन ने राज्य सरकार द्वारा उनको यह नई जिम्मेदारी देने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया और बताया कि वह अपनी तरफ से इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि शिल्पांचल की राजनीति में वी शिवदासन दासु एक बहुत ही पुराना चेहरा है। वह टीएमसी के गठन के समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वामफ्रंट के जमाने में जब टीएमसी कार्यकर्ताओं के सामने काफी मुश्किलें पेश आती थी। उस समय भी दासू शिल्पांचल में टीएमसी के झंडाबरदार रहे हैं। चुनावी राजनीति में भी उन्होंने हाथ आजमाए थे। लेकिन सफलता न मिलने के कारण उन्होंने संगठन पर ही विशेष ध्यान केंद्रित किया।