वी शिवदासन दासु का किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । आसनसोल टीएमसी के कद्दावर नेता वी शिवदासन दासु को राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास समिति का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसे लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी खुशी देखी गई। समर्थकों ने वी शिवदासन को को बधाई दी फूलों का माला पहनाकर, गुलदस्ता देकर एवं मिठाई खिलाकर उनको इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं समर्थकों ने खुशी में जमकर आतिशबाजी किया। समर्थकों ने बताया कि जिस तरह से वी शिवदासन के नेतृत्व में टीएमसी आसनसोल में संगठन को मजबूत हुई है और चुनाव में अच्छे नतीजे आ रहे है। इसी का परिणाम है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विश्वास दासु पर बढ़ा है। इस कारण से उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।