अवैध बालू के साथ तीन ट्रैक्टर जब्त
पांडवेश्वर । पुलिस प्रशासन की तमाम तत्परता के बाद भी आए दिन शिल्पांचल में कोयला और बालू के अवैध कारोबार के मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक घटना में शुक्रवार की रात पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को ज़ब्त कर लिया और थाना ले गई। गुप्त सुचना पाकर पुलिस ने शुक्रवार रात पांडवेश्वर के केंदा और रामनगर इलाके से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ज़ब्त किया था। इससे पहले बुधवार रात हरिपुर इलाके से भी बालू लदे एक ट्रैक्टर को ज़ब्त किया था। पुलिस के सू़त्रों के अनुसार जांच के दौरान वाहन के चालक बालू का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस कारण पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्रॉली में लदे बालू को अवैध करार देते हुए तीनों वाहनों को जप्त कर लिया।