अक्षय बाउरी की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें किया गया याद
आसनसोल । आसनसोल के कन्यापुर मोड में शनिवार अक्षय बाउरी की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया गया। अक्षय बाउरी स्मृति रक्षा कमेटी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर 21 नंबर वार्ड की पार्षद श्रावणी मंडल ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर तारकेश्वर तिवारी, लक्ष्मीकांत सूत्रधर, चितरंजन मंडल, करुणा मंडल, अक्षय बाउरी की पत्नी संध्या बावरी उनके बेटे राहुल बाउरी आदि भी उपस्थित थे। आपको बता दें कि 2009 के 7 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान कन्यापुर में बने मतदान केंद्र में सीपीएम के हरमद वाहिनी की गोलियों ने अक्षय की जान ले ली थी। इस मौके पर में श्रावणी मंडल ने कहा कि अक्षय बाउरी तृणमूल कांग्रेस के एकनिष्ठ कर्मी थे जो हमेशा तृणमूल कांग्रेस के लिए सोचा करते थे। जब माकपा को लगा कि उनके रहते वह वोट लूट नहीं कर सकते तो उन्होंने उनको गोलियों से छलनी कर दिया। श्रावणी मंडल ने कहा कि अक्षय बाउरी जैसे एकनिष्ठ टीएमसी कर्मियों की वजह से ही आज तक तृणमूल कांग्रेस बंगाल में तीसरी बार सत्ता में आ सकी है।