बंगाल में भाजपा नेता और समर्थकों के हत्या व हिंसा के खिलाफ हीरापुर थाना के सामने प्रदर्शन व ज्ञापन
बर्नपुर । आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में भाजपा द्वारा हीरापुर थाना के सामने प्रदर्शन किया गया। वहीं भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल थाना में ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जिस तरह से हिंसा हो रही है। वह शर्मनाक है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थक होना एक पाप हो गया है। टीएमसी भाजपा समर्थकों को हत्या कर रही है। उनके घर की महिलाओं से दुष्कर्म कर रही है। लेकिन प्रशासन मौन है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि यहां विपक्ष को भी उचित सम्मान दिया जाएगा। लेकिन असलियत में विपक्षी दलों खासकर के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में एक युवा भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की हत्या की गई। साथ ही उन्होंने खेजूरी में भी टीएमसी पर एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि इसी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह से लोकतंत्र की हत्या वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। हर एक को अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने का अधिकार है। विधायक ने कहा कि यहां सरकार की आलोचना करने का सबको अधिकार है। लेकिन सरकार की आलोचना करने पर किसी की नौकरी चली जाए या गांव में किसी का हुक्का पानी बंद कर दिया जाए या फिर श्मशान घाट में सत्कार न करने दिया जाए। यह बर्दाश्त के बाहर है उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह सही उदाहरण नहीं है।अग्निमित्रा पॉल ने कहा बंगाल देश के बाहर नहीं है।
यहां भी संविधान लागू होता है और यहां की सरकार को भी संविधान के अनुसार ही चलना पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा के दर्जनों समर्थक मौजूद थे।