एफसीआई गोदाम के सामने आईएनटीटीयूसी की ओर से किया गया धरना प्रदर्शन
कुल्टी । सोमवार को नियामतपुर में स्थित एफसीआई गोदाम के सामने आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में लागभग 65 ट्रक मालिकों चालकों और खलासीयों ने धरना प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में राजू अहलूवालिया का कहना है कि यह सभी ट्रक पिछले 45 सालों से एफसीआई में माल लाने ले जाने का काम कर रहे थे। अब अचानक कुछ डिस्ट्रीब्यूटर बाहर से अपने वाहन लेकर आ रहे हैं। जिससे इन ट्रक चालकों खलासिया और ट्रकों के मालिकों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। राजू अहलूवालिया ने कहा की इस तरह से अगर बाहर से ट्रक आएंगे तो इनके रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा जो इनका संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर से कहा कि अगर उनको किसी बात की कोई दिक्कत है तो उसे भी बताए। लेकिन इस तरह से 35-40 सालों से एफसीआई को सेवा दे रहे इन ट्रक चालकों खलासियों और ट्रक मालिकों को वंचित नहीं किया जा सकता।