Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

निगम ने खोला कन्ट्रोल रूम, गठित किया गया क्विक रिस्पांस टीम

आसनसोल । चक्रवाती तूफान असनी से निपटने के लिए आसनसोल नगर निगम की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने निगम की तरफ से की जाने वाली तैयारियों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि निगम की तरफ से जो तैयारियां की जा रही हैं इसके तहत सभी हाई ट्रेनों की सफाई, खतरनाक दिख रहे पेड़ों की शाखाओं को काटना, हर बोरो स्तर पर पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री और ड्राई फूड का स्टॉक रखना, रिलीफ कैंपों की पहचान कर उनकी साफ सफाई करना, हर बोरो स्तर पर पंप को तैयार रखना, इसके लिए आसनसोल नगर निगम के अपने पंप और कुछ किराए के भी पंप लिए गए हैं। स्ट्रीट लाइटों की जांच करना ताकि किसी भी खंभे में लीकेज न हो। आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा की बिजली विभाग को इस संदर्भ में लिखित में अर्जी दी गई है। ताकि विशेषकर निचले इलाकों में बिजली के खंभों की सही तरीके से जांच की जाए। पीने के पानी के टैंकरों की पर्याप्त संख्या रखना साथ ही पानी को प्रदूषित होने से बचाना, जर्जर हो चुके मकानों में रह रहे लोगों को वहां से हटने के लिए समझाना, नदी के किनारे रह रहे निचले इलाके के लोगों के लिए माइकिंग कर उनको सावधान करना, जिला प्रशासन को और ज्यादा नावों के लिए अर्जी देना, हर बोरो में क्विक रिस्पांस टीम बनाना और 24 घंटे के लिए आसनसोल नगर निगम मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाना प्रमुख है। ‌ नितिन सिंघानिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम ने बीते चक्रवाती तूफानों के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार पूरी तैयारी की है और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *