बोगड़ा गांव के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मां रक्षा काली की पूजा देखने के लिए उमड़ी भीड़
रानीगंज । रानीगंज के निमचा गांव स्थित बोगडा गांव के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मंगलवार को मां रक्षा काली की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंगलवार को मां रक्षा काली के दर्शन लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन दोपहर बारह बजे के लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालू गाजे बाजे के साथ निमचा गांव के काली मंदिर से मां के शिलापट्ट को अपने सिर पर सिंहासन पर रखकर कई किलोमीटर का शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने अपनी मन्नत पूरी होने के लिए दंडवत देकर मां का स्वागत किया। पूजा को देखते हुए पूरे बोगड़ा ग्राम में उत्साह का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार पूजा होने के दो दिन बाद वापस मां के शिलापट्ट को परंपरा के अनुसार बाजे गाजे के साथ निमचा काली मंदिर पहुंचाया जायेगा। इस दो दिवसीय पूजा को देखने के लिए बोगड़ा के आस पास सहित दूर दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धलु बोगड़ा ग्राम आते हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु दिन-रात उपासक बने रहते है। इस मौके पर बोगड़ा ग्राम में चार दिनों तक मेले का भी आयोजन चलता रहता है।