आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस, साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू रक्तदान आंदोलन के प्रेरक प्रवीर धर आदि उपस्थित थे। रक्तदान शिविर के दौरान साउथ थाना के अधिकारियों सीपीवीएफ कर्मियों और अन्य स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यहां 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. कुलदीप एसएस ने बताया कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी देखी जाती है। इसे दूर करने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न थानों की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम किए गए और आगे भी किए जाते रहेंगे। 30 मई तक यह अभियान चलेगा। वही प्रवीर धर ने आज के शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल दक्षिण थाने के आईसी कौशिक कुंडु को विशेष रूप सेवा धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने लगातार इन रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम को भी धन्यवाद दिया।