राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल और नेट बॉल प्रतियोगिता में बर्नपुर की मुस्कान अहमद का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बर्नपुर । इन दिनों महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में कमतर नहीं हैं। शिक्षा हो या राजनीति या फिर खेल का मैदान हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी कामयाबी से लोगों को अचंभित किया है। इसी कड़ी में बर्नपुर रहमतनगर की मुस्कान अहमद का नाम भी जोड़ा जा सकता है। मुस्कान अहमद एक बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सेंट जेवियर स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। फिलहाल वह नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। लाइबा ने 2014 से 2021 तक राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न बास्केटबॉल और नेट बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। उन्होंने 2014 में चंडीगढ़ में यूथ नेशनल 2014 में ही नोवामंडी ओडिशा में नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप, सिकंदराबाद में नेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बर्नपुर रहमतनगर निवासी अपनी बेटी के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर उनके पिता इकबाल अहमद और मां शमा न उसको उन पर बेहद गर्व है । वह चाहते हैं कि आने वाले समय में भी उनकी बेटी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे और अपने परिवार के साथ साथ अपने देश का भी नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।