shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर आसनसोल कांग्रेस ने किया उन्हें याद

आसनसोल । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल कांग्रेस की तरफ से इस्माइल इलाके में स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम, अशोक राय, सौम्यादीप्त मुखर्जी, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद रजम, मीनाख मुखर्जी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि राजीव गांधी ने इस देश को आतंकवादियों से मुक्त करने का सपना देखा था। लेकिन अंत में उन्हीं आतंकवादियों ने उन को शहीद किया। उन्होंने कहा कि वह राजीव गांधी ही थे जिन्होंने सबसे पहले भारत में डिजिटल भारत का सपना देखा था। जिसकी बड़ाई आज केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। वहीं उन्होंने भारत के सबसे निचले स्तर में विकास को पहुंचाने के लिए पंचायती राज की स्थापना की थी। साथ ही युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उन्होंने 21 वर्ष के युवा एवं 18 वर्ष के युवतियों को मताधिकार दिया था। उन्होंने बताया कि भारत को तकनीक के मामले में आधुनिक विश्व के समक्ष बनाने में राजीव गांधी ने जो भूमिका पालन की थी उसे इस देश के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। मौके पर दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *