स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन पर अधीर चौधरी के ट्वीट पर सिख समाज ने जताया विरोध
आसनसोल । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भगत सिंह मोड़ पर बहरमपुर के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका गया। साथ में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अतू ने बताया कि वर्ष 1984 के कत्लेआम को लेकर जिस तरह से राजीव गांधी के जन्मदिन पर अधीर चौधरी ने ट्वीट किया कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। उस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुलेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि सिखों की भावनाओं को आहत किया गया है। इसीलिए आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही जिला शासक को ज्ञापन भी सौंपा। हालांकि इस संदर्भ में कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी ने कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा है कि इस तरह का विरोध क्यों किया गया। क्योंकि अधीर रंजन चौधरी ने पहले ही शिकायत दर्ज कराई है कि उनका ट्विटर हैंडल हैक हुआ था और किसी ने जानबूझकर इस तरह का ट्वीट किया था। प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि जिन्होंने यह विरोध प्रदर्शन किया है उनको इस बात का ज्ञान नहीं है या वह लोग किसी के बहकावे में आकर इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।