तीन दिवसीय समर कैम्प का समापन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
आसनसोल । बाल विकास प्रकल्प के तहत एनएस रोड स्थित केडिया भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति आसनसोल शाखा की ओर से चल रहे तीन दिवसीय समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में मधु डुमरेवाल ने कहा के बुधवार को समर कैंप का समापन हुआ। इस समर कैंप के आयोजन में बबीता केडिया, तारा मस्करा, प्रियंका अग्रवाल, रंजना अग्रवाल की अहम भूमिका रही। वहीं शिल्पी मस्करा ने अपनी पूरी टीम के साथ इस समर कैंप को आयोजित किया। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के इस कैंप में बच्चों को संस्कार सिखाए गए, साथ ही भारतीय संस्कृति के बारे में बताया गया। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को कई खेल खिलाए गए साथ ही तमाम हस्तकलाओं का ज्ञान दिया गया। वहीं समापन के दिन बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बेहतरीन संदेश दिए।उन्होंने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को देश की संस्कृति से अवगत कराना था। खासकर कोरोना काल के बाद जब बच्चे इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों में ही सिमटे हुए थे। उनका फिर से घर से बाहर लाना भी एक उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस कैंप में आकर इतना मजा आया कि बच्चे बोल रहे थे। यह कैंप कुछ दिन और चलना चाहिए। उन्होंने विशेषकर बबीता केडिया को धन्यवाद दिया जिनके घर में इस कैंप का आयोजन किया गया था। वहीं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने मारवाड़ी महिला समिति के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संगठन हमेशा सामाजिक कार्य करता रहता है, जिससे समाज को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों को कई तरह की सीख दी गई जिससे आने वाले समय में वह इस देश के एक अच्छे और सच्चे नागरिक बने। मौके पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं बाकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। मौके पर समाज के सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी।