Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दा लाइफ फाउंडेशन सोसल हेंड ने लगाया रक्तदान शिविर

जामुड़िया । कवि नजरुल के जंयती के मौके पर जामुड़िया नंदी रोड स्थित शतवार्षिकी भवन में दा लाइफ फाउंडेशन सोसल हेंड की और से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ कवि नजरुल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर एवं उत्तरीय पहनाकर किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 61 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह रक्त संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। इस संस्था के चेयरमैन शेख शदरूदिन ने कहा कि कवि नजरुल के जन्म जंयती के मौके पर यह कार्यक्रम किया गया। गर्मी के समय में रक्त की बहुत कमी हो जाती है। उस कमी को पूरा करने के लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ताकि आने वाले समय में दिये गये रक्त से किसी को जीवन बचाया जा सके। ओर जो यह संस्था है हर सम्भव यह प्रयास रहता है कि सभी गरीब लोगों को हमारे तरफ से सेवा मिल सके। आने वाले समय में इस तरह का समाजिक मुलक कार्य जारी रहेगा। वहीं टीएमसी पार्षद शेख शानदार ने इस आयोजन के लिए द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज को काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जब रक्त की कमी होती है तो ऐसे मौके पर इस तरह के आयोजन करना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने आज के दिन के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि आज शिल्पांचल के अपने सपूत विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती है। जिनके योगदान को हम सब ताउम्र याद रखेंगे। इस मौके पर शेख सदरूदिन, शेख शानदार, जाहिर आलम, प्रदीप मुखर्जी, राखी कर्मकार, इन्द्ररानी गुप्ता, मयूरी भट्टाचार्य, ऊतम मोदक, कृपामय दास के आलावा इस संस्था से जुड़े सभी लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *