Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अपने शबाब पर ग्लोरी फॉर गौरी पैनल ने किया परिचय समारोह

 

आसनसोल । आगामी 2 जून को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारणी कमेटी का चुनाव होगा। उससे पहले चेंबर के चुनाव में प्रतिद्वंदिता कर रहे दोनों पैनल के सदस्य चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं। एक तरफ एक्सपीरियंस फॉर यूथ का पैनल है तो दूसरी तरफ उनको कड़ी टक्कर देने की चाह रखे गौरी फॉर ग्लोरी पैनल है। वहीं गुरुवार को गौरी फॉर ग्लोरी पैनल के प्रत्याशियों ने आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल में एक कार्यक्रम किया। यहां गौरी फॉर ग्लोरी पैनल के सभी प्रत्याशी, उनके समर्थकों का परिचय समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सचिन राय, आरपी खेतान, सोमनाथ विश्वाल, पवन गुटगुटिया सहित गौरी फॉर ग्लोरी पैनल के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी गौरीशंकर अग्रवाल, सचिव पद के प्रत्याशी बिनोद गुप्ता, सतपाल सिंह कीर उर्फ पिंकी, शोवन नारायण बासु सहित सभी प्रत्याशी मौजूद थे। मौके पर सचिन राय ने कहा कि आने वाले चुनाव में इस बार परिवर्तन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों से आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक ठहराव आ गया है। उनका कहना था कि बड़े अफसोस की बात है कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स अब व्यापारियों और व्यापार के हितों को साधने के बजाय चेंबर के कुछ गिने-चुने पदाधिकारियों के निजी हितों को साधने में लग गई है। व्यवसायिक संगठन व्यवसाइयों के हित में कार्य करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में इस परिस्थिति को बदलना होगा और इसके लिए गौरी शंकर अग्रवाल के नेतृत्व वाली पैनल को जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। वहीं पवन गुटगुटिया ने कहा कि वह चेम्बर में विभिन्न पदों पर रहकर आज सलाहकार है। चेम्बर की गरिमा को बचाने का समय आ गया। चेम्बर में जो पहले सम्मान मिलता था। वह अब नहीं मिलता है। चेम्बर में पहले वाला सम्मान की जगह बनाने के लिए गौरी फॉर ग्लोरी के पैनल को जीत दर्ज करानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *