भापजा ने ही कर दिया उपमेयर और एमएमआईसी की घोषणा, तृणमूल नहीं

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में हुई बोर्ड मीटिंग का भाजपा पार्षदों ने चैताली तिवारी के नेतृत्व में बहिष्कार किया। इस संबंध में चैताली तिवारी ने अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बोर्ड मीटिंग नहीं सर्कस बताया और कहा कि आज की बोर्ड मीटिंग का कोई मतलब नहीं बनता है। क्योंकि बजट मीटिंग बिना मेयर के हो ही नहीं सकता। इसके उपरांत चैताली तिवारी ने कहां कि जब सत्ता पक्ष एमएमआईसी बोर्ड का गठन या उपमेयर के नाम की घोषणा नहीं कर पा रहा है। ऐसे में एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते आसनसोल के लोगों को नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से भाजपा की तरफ से उपमेयर और एमएमआईसी के नामों की घोषणा की जा रही है । चैताली तिवारी द्वारा घोषित इस सूची में वरिष्ठ टीएमसी नेता उज्जवल चटर्जी को उपमेयर का पदभार सौंपा गया है।इसके अलावा 11 सदस्यों के एक एमएमआईसी बोर्ड का गठन किया गया है। चैताली तिवारी ने कहा कि यह प्राथमिक घोषणा है अगर सत्ता पक्ष इसके बाद भी उनसे कोई सुझाव लेना चाहे तो वह आगे और नामों की घोषणा कर सकती हैं।
चैताली तिवारी द्वारा आज जिन नामों की घोषणा की गई वह निम्नलिखित हैं
डिप्टी मेयर – उज्जवल चटर्जी
एमएमआईसी
1. अविजित घटक
2.अमिताव बसु
3.अशोक रुद्र
4.मानश दास
5.भोला हेल
6.इंद्राणी चेटर्जी मिश्रा
7. अब्दुल हौस
8. मीना कुमारी हांसदा
9.डॉ. देबादिस सरकार
10.संजय नोनिया
11.रूपेश यादव
मौके पर भाजपा पार्षद चैताली तिवारी के अलावा पार्षद गौरव गुप्ता, ललन मेहरा, इंद्राणी आचार्या, सुशांत मंडल आदि मौजूद थे। इस संबंध में मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि वह लोग जो भी कर रहे हैं। उनके पास कोई काम नहीं है, जैसी उनकी पार्टी है वैसा ही कर रहे है। वह लोग पहले खुद बतायें कि वह लोग कब तक भाजपा में रहेंगे, यदि तृणमूल दरवाजा खोल दिया तो वह लोग सभी भाजपा में आ जायेंगे।