बोर्ड मीटिंग में मेयर की अनुपस्थिति, भाजपा पार्षदों ने किया बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम बोर्ड मीटिंग का भाजपा पार्षदों द्वारा बहिष्कार किया गया। आसनसोल नगर निगम में भाजपा की तरफ से विपक्ष नेता चैताली तिवारी के नेतृत्व में भाजपा के सभी पार्षदों ने इस बोर्ड मीटिंग का बॉयकॉट किया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चैताली तिवारी ने कहा कि यहां पर मीटिंग नहीं सर्कस चल रहा है। लेकिन यहां पर बजट पेश नहीं करके सिर्फ बोर्ड मीटिंग की जा रही थी। उस पर भी मेयर विधान उपाध्याय मौजूद नहीं थे। चैताली तिवारी ने सवाल किया कि चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी कैसे से बजट मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा 3 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन मेयर बनने के बाद अभी तक उपमेयर एवं एमएमआईसी का गठन नहीं हुआ है। चैताली तिवारी ने कहा कि निगम के चेयरमैन को बजट मीटिंग करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया की निगम के पदाधिकारियों को आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। उन्हें सिर्फ अपने पॉकेट भरने में दिलचस्पी है। हालांकि भाजपा पार्षदों द्वारा मीटिंग का बहिष्कार कर के निकल जाने के बाद विधान उपाध्याय नगर निगम पहुंचे। भाजपा पार्षदों ने मेयर की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए बैठक का बहिष्कार किया तो मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि वह तो आए हैं उनकी अनुपस्थिति की बात कहां से आती है। एक कार्यक्रम में रहने के कारण थोड़ी देर हुई।