गायत्री परिवार महिला मंडली नियामतपुर शाखा के तरफ से नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली

कुल्टी । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर नियामतपुर गायत्री परिवार महिला मंडली नियामतपुर शाखा के तरफ से नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली सूर्य मंदिर से निकलकर नगर परिक्रमा करते हुए वापस समापन हुआ। जिसमें मुख्य रुप से सुनिता बर्णवाल, रेखा बर्णवाल, सुनिता मोदी, ललिता बर्णवाल, सुजाता केशरी, रेखा बर्णवाल एलआईसी के अलावा जगन्नाथ प्रसाद, संतोष केशरी, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय , कार्तिक बर्णवाल, डॉ. रामा रावत, कृष्णा सिंह, भुदेव बनर्जी के अलावा काफी संख्या में बच्चों महिलाओं ने रैली को सफल बनाया। संदेश दिया की नशामुक्ति भारत बनाना है।